24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस भरी गर्मी के बीच अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया में बिजली रही गुल, महेशपुर में लो वोल्टेज से हुई परेशानी

जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में 36 प्रतिशत नमी के कारण चिपचिपाहट भरी गर्मी रही.

पाकुड़ नगर.

जिले में रविवार को तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. गर्मी के कारण लोगों ने घरों पर ही रहना पसंद किया. वहीं विशेष काम रहने पर ही लोग घर से बाहर निकलते नजर आए. पाकुड़ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस आंका गया. हवा भी 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. पर हवा में 36 प्रतिशत नमी होने के कारण लोग चिपचिपाहट भरी गर्मी से परेशान दिखे. घरों पर भी पंखे की हवा लोगों को सुकून देने में असमर्थ दिखी. इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती लोगों को अलग से परेशान कर रही थी. अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया प्रखंड में सुबह से ही बिजली गुल रही. उमस भरी गर्मी व इस दौरान गुल रही बिजली के कारण आमजनों को अच्छी-खासी परेशानी हुई. बताया जा रहा है कि अमड़ापाड़ा क्षेत्र में सुबह के दस बजे से शाम के चार बजे तक बिजली पूरी तरह से गुल रही. वहीं पाकुड़िया में सुबह के नौ बजे से चार बजे तक बिजली गुल रही. बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था, जिस कारण अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया में बिजली बाधित थी. इधर, महेशपुर प्रखंड के लोग भी बिजली से परेशान रहे. हालांकि यहां बिजली की कटौती नहीं की गयी. पर दिनभर लोग लो वोल्टेज से परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें