अमौर. किसान भवन में रविवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आत्मा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत खरीफ कार्यशाला सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौधरी, जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जामा भारतीय ऊर्फ लड्डू समेत प्रगतिशील किसान ने संयुक्त रूप से किया. आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में मोटा अनाज उत्पादन, जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण के बारे में विस्तार से बताया गया. कम लागत में अच्छी उपज करने की विधि बताई गयी. सभी योजनाओं को क्लस्टर में लगाने हेतु निदेशित किया गया. कार्यशाला में दयानिधि चौबे कृषि वैज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक सबीना परवीन कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौधरी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आदित्य रंजन सहायक तकनीकी प्रबंधक आनंद यादव एवं कृषि समन्वयक मौजूद थे. फोटो. 9 पूर्णिया 11- उद्घाटन करते प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है