बरहरवा. मालदा रेल मंडल के बरहरवा रेलवे स्टेशन में पदाधिकारियों व कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. रविवार की पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे जैसे ही कोयला लोड मालगाड़ी (ईसी नंबर 41190/41215) बरहरवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों ने वैगन नंबर (ईआर-22122416699) धुआं को बाहर निकलता देखा. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत बरहरवा स्टेशन के एसएस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद वे आरपीएफ के एसआइ एस मंडल व अन्य कर्मियों के साथ वैगन के पास पहुंचे. इसकी जानकारी ट्रेन के गार्ड से भी ली गयी. पूछताछ में पता चला कि ट्रेन जब गुमानी लिंक केबिन से गुजर रही थी. तब गुमानी लिंक केबिन के एसएम ने वैगन से भारी मात्रा में धुंआ निकलने की जानकारी दी थी. इसके बाद ट्रेन के गार्ड गौरव कुमार ने बरहरवा स्टेशन के एसएस को सूचित किया. पूछताछ के बाद तुरंत पानी की व्यवस्था कर वैगन से निकलते धुआं को बुझाया गया. इस बीच 11:25 बजे से 11:55 बजे तक पावर ब्लॉक लिया गया. आग पूरी तरह से बुझने के बाद कोयला लोड ट्रेन को बरहरवा के प्लेटफॉर्म संख्या एक से आगे की ओर रवाना किया गया. बरहरवा स्टेशन के एसएस ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गार्ड से मालगाड़ी के कोयला लोड वैगन से धुआं निकलने की वास्तविक कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि, कर्मियों की सूझबूझ से धुआं को बुझाकर ही मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है