भेजा गया जेल, एक भागने में रहा सफल सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से एक युवक को कट्टा, दो कारतूस व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक हथियार के साथ बारा गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की. पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों लड़का भागने लगा. एक को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं दूसरा भागने में सफल रहा है. गिरफ्तार युवक का नाम बारा गांव निवासी स्व सरल यादव का पुत्र शिवजी कुमार है. तलाशी के दौरान उसकी कमर से कट्टा व जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने लड़का को गिरफ्तार कर लिया और बाइक सहित थाना लाया. भागने में सफल रहे लड़के की भी पहचान कर ली गयी है. भागने वाले युवक बारा गांव निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र अजय यादव था. दोनों पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं गिरफ्तार शिवजी कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि बिहरा पुलिस द्वारा अपराधियों व शराब माफियाओं के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. कई अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं कई शराब व कोरेक्स बेचने वालों को रंगे हाथ पकड़ कर जेल के अंदर डाला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है