उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अयोध्या प्रसाद खत्री सेवा संस्थान ने रविवार को गोला रोड स्थित गांधी पुस्तकालय में कवि-गोष्ठी का आयोजन किया. इस मौके पर आलोक कुमार अभिषेक ने औद्योगिक सभ्यता का तोहफा इंसान है क्या पाया है, जल जंगल और जमीन से अपना रिश्ता भी भरमाया है सुना कर तालियां बटोरी. डॉ नर्मेदश्वर प्रसाद चौधरी ने मुल्क ने कितने करीने से सजाई है गजल, एक मुफलिस के पसीने की कमाई है गजल सुना कर दाद ली. मुस्कान केसरी ने मेरी बात-बात पर तेरा मुस्कराना, मेरे दिल को खूब लुभाता है और नरेंद्र मिश्र ने अमर हो सरिता का कल गान से वाहवाही बटोरी. इस मौके पर जगदीश शर्मा, रघुनाथ मोहब्बतपुरी, महेश ठाकुर चकोर, अंजनी कुमार पाठक, उमेश राज, रामवृक्ष राम चकपुरी, आशा कुमारी, सहज कुमार और सत्येंद्र कुमार सत्येन की रचनायें भी सराही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है