चाणक्य आइएएस एकेडमी की ओर से कॅरियर सेमिनार
हजारीबाग.
कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी में रविवार को करियर सेमिनार का आयोजन किया गया. सक्सेस गुरु ने नयी तकनीक अपनाते हुए छोटे-छोटे समूह में अभ्यर्थियों से मिले और उनका मार्ग दर्शन किया. सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने बताया कि दरअसल बड़ी तादाद में एक साथ संबोधित करने के अलग फायदे हैं. यह जानना जरूरी है कि आखिर इस वक्त अभ्यर्थियों के मन में क्या चल रहा है. इस बार वन टू वन माध्यम से अभ्यर्थियों के मन की बात जानने की कोशिश की गयी. ज्ञान प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, पर सफल मंजिल हासिल करने के लिए इसके अलावा खुद की काबिलियत विकसित करना महत्वपूर्ण है. सक्सेस गुरु ने बताया कि अभी के समय में कई अभ्यर्थियों में सबसे बड़ा भ्रम है कि आइएएस, आइपीएस, आइएफएस जैसे अधिकारी बनने के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहरों से तैयारी करने पर सफलता आसानी से मिल सकती है. विशेषज्ञ शिक्षक हो, स्मार्ट क्लास रूम, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, स्पेशल डाउट कक्षाएं समेत तमाम सुविधाएं हजारीबाग समेत चाणक्य आईएएस एकेडमी के देश भर में फैले 25 शाखाओं में मुहैया कराई जाती है, हजारीबाग शहर से भी आईएएस बनने के सपने को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैसे विद्यार्थी जो आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने को इच्छुक हैं तो उनको अभी से ही ग्रेजुएशन के साथ साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है