27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में गर्मी से हर कोई बेहाल, पारा 42 डिग्री पार

जिले में गर्मी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. पिछले कई दिनों से गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है.

जामताड़ा. जिले में गर्मी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. पिछले कई दिनों से गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है. रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है. चार दिनों पहले तापमान में गिरावट आई थी. पछुआ हवा के साथ दो दिनों से पड़ रही तपती धूप से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. घर के बाहर हो या फिर अंदर कहीं भी राहत नहीं मिलती. गर्म हवा और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया है. जून के पहले सप्ताह में गर्मी ने फिर से आम जनजीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है. सुबह में सूर्याेदय के साथ तीखी धूप का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 10 बजते ही तापमान 30 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. रविवार की दोपहर जहां अधिकतम तापान 42 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं शाम में भी 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इस कारण सुबह से ही लोगों को गर्मी ने बेहाल होना पड़ रहा है. कामकाजी लोग गर्मी के कारण घर से समय से पहले निकल रहे हैं. पंखे ओर कूलर फेल, रात में भी चैन नहीं पंखे व कूलर हवा तो दे रहे हैं, पर गर्मी के कारण इससे भी राहत नहीं मिल पा रही है. तपिश से लोग परेशान हैं. आसमान में बादल भी नहीं दिख रहे हैं. दोपहर के समय तेज रफ्तार से हवा चल रही है, जिससे शरीर झुलस जा रहा है. गर्मी से एक भी पल राहत नहीं मिल रही है. सडकों पर सन्नाटा सा रह रहा है. इतनी गर्मी पड़ रही है कि रात के समय लोगों को नींद नहीं आ रही है और पंखे-कूलर सब फेल हो जा रहा है. रात में भी चल रही गर्म हवाएं रात में न्यूनतम तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण रात में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. हालात यह है कि रात में गर्म हवाएं चल रही है. शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बढ़ने से गर्मी का स्वरूप और प्रचंड हो गया है. इधर बिजली की कटौती पिक आवर में होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर धूप लगने से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें