बासुकिनाथ. श्री श्याम सेवा मंडल कोलकता द्वारा बासुकिनाथ मंदिर परिसर में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस दौरान भजनों की रसधार ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. महोत्सव की शुरुआत प्रभु की महाआरती के साथ की गयी. प्रभु के दरबार को कोलकाता से विशेष प्रकार के पुष्पों से सजाया गया. श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में मंदिर परिसर में भजन संध्या एवं रात्रि में भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रुसंहारिणी बगलामुखी माता सहित मंदिर परिसर स्थित विभिन्न मंदिरों में भव्य पूजा-अर्चना एवं श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया. भजन गायक संजय मित्तल, रोहित शर्मा ने तेरे रहते बाबा कैसे होगी हार.. व हर पल मुझपे नजर रखे मेरा संवारिया सरकार.. गाकर भक्तिरस का प्रवाह किया. भजनों की धुन पर मंत्रमुग्ध होकर भक्तों ने मंदिर परिसर में नृत्य किया. बाबा के दर्शन कर भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की. भजन गायकों ने अपने सुरों से श्याम प्रभु की आराधना की. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महिलाओं ने सज-धज कर नाचते गाते श्याम प्रभु को पुष्प अर्पित किया. उत्सव का समापन श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा 108 दीपों की महाआरती से किया गया. इस अवसर पर सेवा मंडल के भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल, रोहित शर्मा, मनीष तिवारी, पंकज अग्रवाल, गौतम राठौर, मयंक अग्रवाल सहित देश के नामचीन भजन कलाकारों द्वारा श्याम भजन एवं बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती, माता भगवती के भजनों का महासंगम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है