झींकपानी, सुनील सिन्हा :- नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली. अभियान के दौरान पुलिस ने टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातू व तुम्बाहाका के बीच सेकरपी के जंगल में नक्सली कैंप मिला. पुलिस ने कैंप को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया. आपको बता दें कि कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के विरुद्ध विगत 10.10.2023 से जिला पुलिस, झारखंड जागुवार, कोबरा बटालियन व सीआरपीएफ द्बारा कोल्हान के जंगलों में अभियान चलाया जा रहा है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सक्रिय हैं. माओवादियों के विध्वंसक कार्य को रोकने के लिए उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस बल को अब तक कई सफलताएं मिल चुकी है. इतनी बड़ी मात्रा में हथियार व सामान बरामद होने से पुलिस की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
पुलिस बल द्वारा नक्सली कैंप से बरामद हथियार व सामग्रियां
नक्सलियों के कैंप से पुलिस ने 7.62 एम एम जी -1, 7.62 एम एम एल एम जी बट बैरल -2, .303 बोर रायफल -1, 7.62 एम एम एस एल आर-1, 2 इंच मोर्टार -1, रिवाल्वर -1, 0.22 देशी रायफल, बोल्ट एक्शन बैरल काकिंग हैंड्स-1, देशी रायफल-1, देशी डबल बैरल रायफल-1, 303 बोर रायफल बट-1, 9 एम एम पिस्टल -1, विभिन्न जिंदा कारतूस -435, देशी पिस्टल मैगजीन -2, मैंगजीन पाउच -1, मोबाइल फोन -9, नक्सल साहित्य -5, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुए हैं. इस अभियान की सफलता का श्रेय चाईबासा पुलिस, झारखंड जागुवार व सीआरपीएफ बटालियन के जवान शामिल थे.
Also Read : झारखंड में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
Also Read : लातेहार में पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रूपये के अफीम जब्त, एक गिरफ्तार