22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइटेक अकादमी ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

सीबीएसइ की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

दुमका. दुधानी स्थित साइटेक अकादमी में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीबीएसइ की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीरामकृष्ण आश्रम संस्थापक स्वामी विश्वरूप महाराज व अकादमी के निदेशक मार्तण्ड मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. अकादमी की छात्रा अंशु कुमारी ने अतिथियों का स्वागत एवं मां दुर्गा की भक्ति गीत को प्रस्तुत किया. समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री महाराज ने सत्र 2022-24 में विद्यालय द्वारा सर्वाधिक परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर खुशी जतायी और विद्यालय के सभी बच्चों के शानदार सफलता पर बधाई दी. उन्होंने बच्चों की लगन और मेहनत करने की क्षमता तथा संस्कार प्रदान करने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अगर अभिभावकों और बेहतर शिक्षकों का साथ बच्चों को ऐसे ही मिलता रहा, तो वे भविष्य में भी ऐसे ही सभी सफलता हासिल करेंगे. स्वामी विश्वरूप महाराज ने सभी बच्चों से अपील की कि अगर कभी उनका हौसला किसी मोड़ पर आकर डोलने लगे और उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में आत्मविश्वास की कमी महसूस हो, तो वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात जरूर करें और उनके बताये मार्ग पर चलें. विशिष्ट अतिथि सह निदेशक मार्तण्ड मिश्रा ने इस सत्र के परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने इतने वर्षों तक विद्यालय और यहां के शिक्षकों पर किये गये भरोसे के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय का हर बार परीक्षा का परिणाम बेहतर हो रहा है. ये बच्चों के कठिन परिश्रम और अभिभावकों द्वारा विद्यालय में जताये गये विश्वास की वजह से है.

प्रशस्ति पत्र व छात्रवृत्ति देकर किया सम्मानित :

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा परिणाम में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले ऋषभ पॉल को 5100 रुपये, 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे शिव कुमार को 4100 रुपये व तीसरे स्थान पर रहे ओमकारनाथ एवं अमिषा कुमारी को 3100 रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इन दोनों ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. समारोह में विद्यालय के टॉप टेन की सूची में चौथे स्थान से क्रमशः दसवें स्थान पर रहे अर्पण आनंद, मोमिता मंडल, मधुश्री पॉल, मेघा केसरी, आदित्या कुमार गोराईं, रिमझिम कुमारी, मोहिनी भुवानियां को प्रशस्ति पत्र तथा छात्रवृत्ति 1100 रुपये का चेक मुख्य अतिथि स्वामी विश्वरूप महाराज एवं अकादमी के निदेशक मार्तण्ड मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र व चेक प्रदान कर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. वहीं आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में विद्यालय के ही सफल दो छात्र शिव कुमार तथा ऋषभ पॉल को स्वामी विवेकानंद की पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में छात्रा नेहा हांसदा, विभा सोरेन, खुशी टुडू, खुशबू टुडू, सुजाता मुर्मू, संचिता सोरेन, अनिषा बेसरा, ग्रेसी हेंब्रम ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर शिक्षक तुषार हरनानी, रविकांत बिट्टू, राजीव झा, ऋतिक साह, मनीष कुमार, रौबिन सनराज एवं अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें