17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर समारोह, दी गयी श्रद्धांजलि

धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि उपराजधानी दुमका में समारोहपूर्वक मनायी गयी. झारखंड मुक्ति मोरचा के नगर कमेटी द्वारा प्रभारी रवि यादव की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी.

दुमका. धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि उपराजधानी दुमका में समारोहपूर्वक मनायी गयी. झारखंड मुक्ति मोरचा के नगर कमेटी द्वारा प्रभारी रवि यादव की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी. महिला कॉलेज के सामने कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नगर प्रभारी श्री यादव ने कहा कि बिरसा मुंडा एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोकनायक थे. उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी में हुए आदिवासी धार्मिक आंदोलन का नेतृत्व किए. इससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए. इसीलिए आदिवासी उन्हें भगवान मानते हैं और धरती आबा के नाम से भी जाना जाता है. मौके पर शिवेंदु चक्रवर्ती, मो कैश, पराक्रम शर्मा, हिमांशु सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, शान सिंह राजपूत, सूरज सिंह, सोनू शेख, कुणाल राज, कार्तिक दास, सलीम ज़फ़र, इंदु चौबे, गीता देवी उपस्थित थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी के नेतृत्व में अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विचार व सिद्धांत पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज साह, रामावतार भालोटिया, अखिलेश सिंह, मुकेश अग्रवाल, रवींद्र बास्की, पूर्व नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित रक्षित, अजय पाठक, दीपेन झा, सुशील श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, जयंत साहा, प्रिया रक्षित, वार्ड पार्षद संजीव यादव, राजू गुप्ता, संजय केशरी, पूनम साह, चंदन यादव, जयशंकर यादव, सूरज केशरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें