जमशेदपुर.
कन्वाइ चालकों ने श्रम विभाग से न्यूनतम मजदूरी, इंश्योरेंस, बैंक के माध्यम से वेतन सहित अन्य मामले में जल्द निर्णय देने की मांग की है. रविवार को चालकों की बैठक कमिंस चेचिस यार्ड में ज्ञान सागर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि चालकों की मांग है कि उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित मजदूरी का भुगतान, इंश्योरेंस और वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाये. चालकों ने मांगे पूरी नहीं होने पर धरना जारी रखने का निर्णय लिया. मौके पर उमेश प्रसाद, संतोष कुमार, विवेक कुमार, जयप्रकाश सिंह, विश्वकर्मा यादव, भगवान सिंह, बैजनाथ प्रसाद, जसपाल सिंह, श्याम बिहारी सिंह, जुगल प्रसाद, रामचंद्र राव, त्रिलोकी चौधरी, त्रिलोचन सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है