15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बनेंगे 12 सार्वजनिक सुलभ शौचालय

नगर निगम अंतर्गत व्यवहार न्यायालय समेत शहर के 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर जल्द सुलभ शौचालय का निर्माण होगा.

सीतामढ़ी. नगर निगम अंतर्गत व्यवहार न्यायालय समेत शहर के 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर जल्द सुलभ शौचालय का निर्माण होगा. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद डीएम रिची पांडेय ने इसको लेकर पहल शुरू कर दिया है. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर व्यवहार न्यायालय में सुलभ शौचालय निर्माण के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है. डीएम ने बताया है कि नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा सूचित किया गया है कि उनके पत्र के आलोक में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य सह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री द्वारा सीएसआर निधि से व्यवहार न्यायालय में सुलभ शौचालय निर्माण के लिए अनापत्तिपत्र द्वारा मुख्य महाप्रबंधक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को उपलब्ध कराया जाना है. वहीं, डीएम ने सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसआरके गोयनका कॉलेज, स्टेशन अधीक्षक व पुनौराधाम, जानकी मंदिर के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर सीएसआर निधि के माध्यम से शहरी क्षेत्र के 11 स्थानों पर सुलभ शौचालय के निर्माण को लेकर विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है. — इन जगहों पर होना है सुलभ शौचालय का निर्माण

नगर निगम क्षेत्र के जिन जगहों पर सुलभ शौचालय का निर्माण होना है, उनमें व्यवहार न्यायालय, वार्ड 33 में तलखापुर कादिरीनगर रजविया नुरीया मदरसा, वार्ड 28 स्थित मेहसौल में मदरसा रहमानिया, वार्ड नौ स्थित कोट बाजार, गोला रोड लीला साह के पुल के पास, वार्ड आठ स्थित अंबेडकर चौक, बाइपास रिंग बांध, पुनौरा धाम, जानकी मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरा, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी, सीता कुंज नगर उद्यान, एसआरके गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन एवं नगर निगम, बस स्टैंड शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें