सीतामढ़ी. नगर निगम अंतर्गत व्यवहार न्यायालय समेत शहर के 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर जल्द सुलभ शौचालय का निर्माण होगा. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद डीएम रिची पांडेय ने इसको लेकर पहल शुरू कर दिया है. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर व्यवहार न्यायालय में सुलभ शौचालय निर्माण के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है. डीएम ने बताया है कि नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा सूचित किया गया है कि उनके पत्र के आलोक में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य सह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री द्वारा सीएसआर निधि से व्यवहार न्यायालय में सुलभ शौचालय निर्माण के लिए अनापत्तिपत्र द्वारा मुख्य महाप्रबंधक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को उपलब्ध कराया जाना है. वहीं, डीएम ने सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसआरके गोयनका कॉलेज, स्टेशन अधीक्षक व पुनौराधाम, जानकी मंदिर के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर सीएसआर निधि के माध्यम से शहरी क्षेत्र के 11 स्थानों पर सुलभ शौचालय के निर्माण को लेकर विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है. — इन जगहों पर होना है सुलभ शौचालय का निर्माण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है