24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों की होगी जांच

नगर निगम अंतर्गत वार्ड-20 की आम जनता ने नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय को आवेदन देकर वार्ड में करवाये गये लाखों की योजनाओं में घोर अनियमितता

सीतामढ़ी. नगर निगम अंतर्गत वार्ड-20 की आम जनता ने नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय को आवेदन देकर वार्ड में करवाये गये लाखों की योजनाओं में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए योजनाओं की जांच कराने की मांग की है. वार्ड वासियों ने स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद यादव पर योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. जिन योजनाओं में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी है, उनमें नइम इंसारी के घर से अनवर अंसारी के घर तक पीसीसी सड़क और पक्का नाला निर्माण कार्य, मस्जिद से अनीफ अंसारी के घर तक पीसीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण कार्य, प्राथमिक विद्यालय, खरका में चहारदीवारी निर्माण, रंग-रोगन एवं गेट निर्माण कार्य, विश्वनाथ महतो के घर से रंजन यादव के घर तक पेभर ब्लॉक, पक्का नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य, शंभु साह के घर से संजीत महतो के घर के समीप तक पेभर ब्लॉक, पक्का नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य, ब्रह्मस्थान, खड़का में चहारदीवारी, रंग-रोगन एवं गेट निर्माण कार्य तथा केदार राय के घर से लालबाबू राय के घर तक नाला मरम्मती एवं स्लैब निर्माण कार्य शामिल है. उपरोक्त सभी योजनाओं में सरकारी मापदंडों के विपरीत काम किये जाने का आरोप लगाया गया है. आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, प्रधान सचिव, नगर आवास बोर्ड व मुख्यमंत्री को भेजी गयी है. नगर आयुक्त को दिये गये आवेदन में वार्ड निवासी रामबाबू प्रसाद यादव, कंचन प्रसाद, कैलाश बिहारी यादव, सुशील प्रसाद यादव, अवध बिहारी यादव, शत्रुध्न कुमार, विकास कुमार, रामजी कुमार, संजय चौधरी व मोहन कुमार समेत दो दर्जन से अधिक लोगों का हस्ताक्षर है. — शिकायतों की जल्द होगी जांच वार्ड-20 से ऐसी शिकायत मिली है. शिकायतों को ध्यान में रखकर जल्द योजनाओं की जांच की जाएगी और जांच के आधार पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. — प्रमोद कुमार पांडेय, नगर आयुक्त.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें