सुरसंड. नगर पंचायत के अधिकांश वार्डों में गली नाली व पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पर, कुछ ऐसे वार्ड भी हैं जहां के वासियों को चलने के लिए न तो पीसीसी सड़क और न ही पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है. एक सप्ताह के अंदर मात्र दो दिन हुई वर्षा के चलते नगर के वार्ड संख्या 16 में स्थित बिहार टिंबर में बने कॉलोनी के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कच्ची सड़क पर कीचड़युक्त जल जमाव रहने से लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही है. यह कॉलोनी मुख्य चौक से पश्चिम व न्यू बाईपास चौक से पूरब एनएच 227 के किनारे है. हल्की बारिश में ही उक्त कॉलोनी के लोगों का हाल बेहाल है. जबकि पूरा बरसात अभी बाकी है. बरसात पूर्व यदि उक्त कॉलोनी में जानेवाली कच्ची सड़क को पीसीसी व पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो काफी परेशानी झेलना पड़ सकता है. उक्त कॉलोनी में रहनेवाले अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर एनओसी वार्ड पार्षद को दिया जा चुका है. पर इस दिशा में अब तक किसी प्रकार की प्रगति नहीं दिख रही है. इस बाबत वार्ड पार्षद शत्रुघ्न साह ने बताया कि उक्त कॉलोनी में करीब चार दर्जन वीआईपी आलीशान भवन बनाकर लोग रह रहे हैं. जिसमें से मात्र तीन चार लोग ही होल्डिंग टैक्स देते हैं. अधिकांश लोग होल्डिंग टैक्स नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते पीसीसी का निर्माण नहीं हो पा रहा है. सिर्फ एनओसी मिलने से पीसीसी व नाली का निर्माण कराया जाना असंभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है