24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के कार्यकर्ता जनता के भरोसे का सम्मान करें : अभिषेक

तृणमूल के नवनिर्वाचित सांसदों को जनता के कार्यों के प्रति सक्रिय रहने का आह्वान भी किया

तृणमूल के नवनिर्वाचित सांसदों को जनता के कार्यों के प्रति सक्रिय रहने का आह्वान भी किया

संवाददाता, कोलकाता

इस बार के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की 42 सीटों में से 29 पर जीत हासिल की है. गत शनिवार को तृणमूल के नवनिर्वाचित सांसदों और अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बैठक कर कार्यों को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी दिया है. रविवार को डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में तीसरी बार सांसद बनने वाले तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपनी पार्टी के निवनिर्वाचित सांसदों समेत नेताओं व कार्यकर्ताओं को जनता के हित के लिए कार्यों के प्रति सक्रिय रहने का आह्वान किया है. साथ ही उनसे जनता के भरोसे का सम्मान करने की बात भी कही है. श्री बनर्जी ने कहा कि “जीत के लिए विनम्रता और शालीनता की आवश्यकता होती है. मैं तृणमूल के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे पश्चिम बंगाल की जनता द्वारा हम पर किये गये भरोसे को पहचानें और उसका सम्मान करें. लोकसभा चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनका पद जनादेश से मिला है और उन्हें अधिक जिम्मेदारी से काम करना होगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें