12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पाकुड़ के दो गांवों में फैला डायरिया, 30 लोगों का चल रहा इलाज, बड़ा बास्को गांव पहुंचे सिविल सर्जन

Jharkhand News: पाकुड़ के 2 गांवों में डायरिया फैल गया है. 30 लोग पीड़ित हैं. बताया गया है कि गांवों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. लोग झरना का पानी पीते हैं.

Jharkhand News: पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के दो गांवों में डायरिया फैल गया है. अमड़ापाड़ा के बड़ा बास्को गांव में डायरिया से करीब 25 लोग बीमार हैं. वहीं लिट्टीपाड़ा के छोटा चटकम के पहाड़िया टोला की दो बच्ची समेत छह लोग पीड़ित हैं.

Jharkhand News: इन गांवों में नहीं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

बताया जा रहा है कि साफ पानी पीने की सुविधा नहीं होने के कारण इन दोनों गांवों के लोग झरने का पानी ही पी रहे थे. इस कारण ये लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. बड़ा बास्को गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव भेजी गयी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल भी बड़ा बास्को गांव पहुंचे और स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया.

गांव में खटिया में खुले आसामान के नीचे चल रहा मरीजों का इलाज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकुड़ जिले के बड़ा बास्को गांव में 25 लोगों की तबीयत खराब है, इसमें से 10 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. शेष का इलाज गांव में ही एक साथ खटिया पर स्लाइन लगाकर किया जा रहा है. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य टीम गठित की गयी है. जिसमें डॉक्टर मोहम्मद खालिद अहमद, डॉक्टर नसीम अहमद, डॉक्टर प्रमोद कुमार, ड्रेसर इशामुद्दीन शेख, सीएचओ समय सिंह मीणा, एएनएम उषा किस्कू और एएनएम ममता सिन्हा सहित 25 कर्मियों को लगाया गया है.

Diarrhea Spread In Villages Of Pakur 1
गंभीर रूप से बीमार कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया. फोटो : प्रभात खबर

सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां कर दी गईं हैं रद्द

डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर के डॉक्टर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. वहीं छोटा चटकम गांव के पहाड़िया टोला की दोनों बच्चियों समेत सभी छह मरीजों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया है. सहिया बेदी पहाड़िन ने बताया कि गांव में शनिवार रात से डायरिया फैलना शुरू हुआ.

कई पीड़ितों को लिट्टीपाड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया

जवाहर पहड़िया (30) व उनकी पुत्री प्रमिला पहाड़िन (8), अर्जुन पहाड़िया का 7 वर्षीय पुत्री सीदी पहाड़ीन, सुरजा पहाड़िया (56) व पत्नी बामडी पहाड़िन (53) तथा सुरजा पहाड़िया (32) डायरिया से पीड़ित है. सभी को रविवार की सुबह एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्रामीण चारलेश पहाड़िया का कहना है कि हम लोग कुआं का पानी पीते हैं. छोटा चटकम ऊपर टोला में एक भी चापाकल नहीं है. पेयजल के लिए बहुत भटकना पड़ता है.

डायरिया से पीड़ित सभी मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत में सुधार हो रहा है. गांव के लोग कुआं व झरना का पानी पीते हैं. फूड प्वाइजनिंग की वजह से डायरिया फैला है. स्वास्थ्य टीम गांव पहुंच कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की है.

डॉ मुकेश बेसरा, प्रभारी चिकित्सक

अमड़ापाड़ा के बड़ा बास्को गांव में 22 से 25 लोगों के बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की. मरीजों में डायरिया से संबंधित लक्षण पाये जा रहे हैं. मरीजों का उपचार किया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. वहीं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के एक गांव में भी डायरिया फैला है. वहां भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहां भी स्थिति नियंत्रण में है. बीमारी का मुख्य कारण झरना का पानी पीना है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि झरने के पानी को उबालकर पीएं.

डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, सिविल सर्जन, पाकुड़

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Crime News: पाकुड़ में नाबालिग समेत दो युवतियों से दरिंदगी, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

Jharkhand Crime News: पाकुड़ में दलित युवती से गैंगरेप मामले में आठ आरोपियों ने अदालत में किया सरेंडर, एक अब भी फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें