बिहारशरीफ़ दीपनगर थाना के चकदिलावर बदरूबिगहा गांव से एक नन विवाहिता अचानक अपने ससुराल से लापता हो गई है.लापता नव विवाहिता गांव निवासी दीनानाथ की पत्नी अनरिका देवी है . पीडित परिवार वालों के द्वारा ससुराल वालों पर गायब करने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में लापता महिला अनीरका देवी की मां सावित्री देवी ने बताया कि पुत्री की शादी 23 अप्रैल 2024 को पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ दीपनगर थाना के चकदिलावर बदरूबिगहा गांव निवासी राधो केवट के पुत्र दिनानाथ केवट के साथ संपन्न हुआ था.शादी के बाद पुत्री ससुराल में रह रही थी. शादी के बाद से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली.शादी के दौरान हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया गया था.इसी बीच रविवार की सुबह दीनानाथ ने फोन कर बताया कि आपकी पुत्री अनरीका लातपा 3 बजे सुबह में ही लापता हो गयी है. परिवार के यहां खोजबीन किये लेकिन कहीं अता पता नहीं चल सका. दीनानाथ के घर पर आकर पूछताछ किये तो उन लोगों के द्वारा कोई ठोस जबाब नहीं दिया गया. उन्होने आरोप लगाया कि पति दिनानाथ केवट, ससुर राधो केवट, सास सुनैना देवी, नगीना केवट के द्वारा लापता कर दिया गया. दीपनगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है