21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन से हटाए गये कर्मियों ने किया प्रदर्शन

भेलुवा गांव के चार युवकों को बतौर गार्ड कंपनी में नियोजित किया गया था, जिसे हटाने के बाद उन्होंने प्रदर्शन किया.

कुंडहित. प्रखंड के भेलुवा गांव में जबसे बिजली ग्रिड बनना शुरू हुआ तो गांव के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने के साथ-साथ रोजगार मिलने की भी उम्मीदें जगी थी. ग्रिड निर्माण शुरू होने के बाद कार्यकारी कंपनी की ओर से भेलुवा गांव के चार युवकों को बतौर गार्ड कंपनी में नियोजित किया गया था. शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर नियोजित किए गए सभी चार गार्डों को कंपनी की ओर से यह कहते हुए हटा दिया कि अब कंपनी द्वारा निर्मित ग्रिड विभाग को हस्तांतरित किया जा रहा है, जिसके बाद यहां विभाग द्वारा नियुक्त कर्मी ही काम करेंगे. स्थानीय कर्मियों को हटाने के बाद शुक्रवार से ग्रिड में गार्ड का काम विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति होमगार्ड ने संभाल लिया है. इससे कंपनी से हटाए गए स्थानीय युवकों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी आक्रोश उत्पन्न हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने निष्कासित कर्मियों के साथ रविवार को ग्रिड के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन शुरू किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें अपनी समस्या लिखित रूप से विभाग को देने की सलाह दी और प्रदर्शन को खत्म कराया. निष्कासित कर्मियों ने कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही जाती है. वहीं हम लोग जो कंपनी की ओर से नियोजित किए गए थे, उनको हटा दिया गया है. कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी की जाती है आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें