21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर फटने से ऑटो पलटा, एक की मौत, नौ घायल

बिहारीगंज की ओर जा रहे एक ऑटो का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया.

मुरलीगंज/सिंहेश्वर. बिहारीगंज की ओर जा रहे एक ऑटो का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे सभी दस सवार गिरने से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 स्थित निक्की पेट्रोल पंप के समीप रविवार को यात्री से भरे ऑटो का टायर फट गया. जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया और सवार सभी दस यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मुरलीगंज सीएचसी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने घायल विद्यानंद मुखिया (50) को हायर सेंटर रेफर कर दिया. एंबुलेंस से उक्त घायल को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक विद्यानंद मुखिया जानकीनगर के बेलाचांद गांव का रहनेवाला बताया जाता है.

किसी के सिर में तो किसी के हाथ-पैर में है चोट

पुरैनी निवासी अजय ठाकुर की पुत्री खुशी कुमारी को सिर में एवं उनके पुत्र ऋतिक कुमार को सिर और पेट में, रवीना देवी को सिर और गर्दन में, पुत्र छोटू कुमार को सिर एवं दाएं हाथ में चोट लगी है. पुरैनी बाजार बंश गोपाल निवासी मो अजीब की पत्नी अंशु निशा के हाथ, पैर और सिर में चोट है. भतखोरा निवासी आमोद कुमार के सिर व हाथ-पैर में चोट लगी है. जानकीनगर के भंगहा निवासी सुदामा देवी के पैर, हाथ व कमर में, ननकी कुमारी के हाथ-पैर में, दिग्घी कंचन देवी को हाथ में चोट लगी थी. जिसका प्राथमिक उपचार कर दवाइयां दी गई. थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है. श् का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें