रांची. रांची जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित आरडीसीए वीमेंस प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को सुबह जेके इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया. इसमें आरडीसीए रेड ने येलो को सात विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए येलो की टीम ने 25 ओवर में चार विकेट पर 221 रन बनाये. इसमें मेघा ने शानदार 146 व रिधिमा ने 45 रनों की पारी खेली. जवाब में आरडीसीए रेड ने 24.1 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर मैच जीता. इसमें वैभवी ने 89, अमीषा ने नाबाद 86 व ईशा ने 23 रन बनाये. वैभवी प्लेयर ऑफ द मैच बनीं. इनके अलावा बेस्ट बैटर कुमारी मेघा, बेस्ट बॉलर रागिनी कुमारी, बेस्ट राइजिंग खिलाड़ी का पुरस्कार वैभवी सिंह को दिया गया. इस अवसर पर विजेता व उप विजेता टीम को रांची जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा, उपाध्यक्ष विभूति भूषण, सचिव शैलेंद्र कुमार व कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है