प्रतिनिधि, खलारी खलारी कोयलांचल में एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो दूसरी ओर पानी की किल्लत से काफी दिक्कत हो रही है. कई जगहों पर लापरवाही के कारण जलमीनार खराब हैं तो कई जगहों पर मरम्मत के अभाव में जर्जर हो रहे हैं. क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लेकर शहरी इलाकों व सीसीएल क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. चापानल, कुआं, नदी लगभग सूख गये हैं. ऐसे में पशुओं को भी पानी पिलाने के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. जिसके कारण लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कुछ माह पूर्व पेयजल विभाग द्वारा खलारी प्रखंड के सभी पंचायतों में 10-10 बोर योजना के तहत कुल 140 बोर कराये गये. आवश्यकता अनुसार कहीं 300 तो कहीं 400 फीट तक बोर किया गया है, परंतु ड्राई या पानी नहीं निकलने के कारण बोर फेल हो गये हैं. जलस्तर नीचे होने के कारण चापानल नहीं लगाये जा सके. करकट्टा हॉस्पिटल परिसर के बोर में चापानल नहीं लगाया जा सका. करकट्टा के झामुमो प्रतिनिधि अनिल पासवान, चित्तरंजन सिंह पप्पू, अर्जुन नोनिया, रवींद्र पासवान, प्रवेश चौहान, सुशील पासवान सहित ग्रामीणों ने आवाज उठाते हुए बताया कि दो माह पहले बोर किया गया. बोर से पानी भी निकला था, परंतु अभी तक चापानल नहीं लगाया गया. अनिल पासवान ने बीडीओ को पत्र देकर इसे चालू कराने की मांग की थी, पर अभी तक इसमें चापानल नहीं लगा. कनीय अभियंता दीपांकर ने बताया कि प्रखंड में पानी की समस्या को देखते 140 बोर करना था, जिसमे 136 बोरिंग किये गये हैं. बाकी छह जगहों पर जल्द कराये जायेंगे. बताया कि जल स्तर नीचे होने व ड्राई होनेवाले जगहों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर चापानल लगा दिये गये हैं. सड़कों पर पसरा सन्नाटा : गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है. कड़ी धूप लोगों को परेशान कर रही है. सूर्य की किरणों के निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जा रहा है. रविवार को भी मौसम काफी गर्म रहा. जिसके चलते जन जीवन पर असर पड़ने लगा है. दिन के 12 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. उमस भरी गर्मी की वजह से पंखे, कूलर व एसी भी लोगों को राहत नहीं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है