21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलिहातू डीडीसी ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

जिला प्रशासन की टीम रविवार को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव उलिहातू पहुंची.

प्रतिनिधि, खूंटी जिला प्रशासन की टीम रविवार को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव उलिहातू पहुंची. डीडीसी श्याम नारायण राम ने बिरसा ओड़ा में उन्हें नमन किया. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने न सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंका, बल्कि अपने बलिदान से पूरे देशवासियों को आजादी की लड़ाई का संदेश दिया. उनके पैतृक गांव उलिहातू में आकर सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं. भगवान बिरसा मुंडा के अंदर अदम्य साहस व चमत्कारी नेतृत्व की क्षमता थी. अड़की में दी गयी श्रद्धांजलि : अड़की के डुंडी गांव में रविवार को झारखंड जन संस्कृति मंच व आदिवासी भाषा विकास मंच अड़की के संयुक्त तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर उलगुलान रैली निकाली गयी. इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर में माल्यार्पण किया गया. मौके पर भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य गौतम सिंह मुंडा, साकरा मुंडा, गुरूवा, सानिका मुंडा, बोनो मुंडा, गुलाब मुंडा, धोनो मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे. डोंबारी बुरू में दी गयी श्रद्धांजलि :: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को डोंबारी बुरू में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर बिरसा मुंडा के शहादत को लेकर चर्चा की गयी. वहीं बिरसा मुंडा की तस्वीर और उनके विचारों को घर-घर ले जाने का संकल्प लिया. मौके पर प्रदेश कार्यालय सचिव श्यामल मांझी, जिला प्रभारी सुबोध कुमार महली, अनिशा कुजूर, प्रीति, कमल किशोर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें