20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएन रोड पर बुद्ध पूर्णिमा एक्स्प्रेस को परीक्षार्थियों ने ढाई घंटे तक रोका

आधी रात को हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर काटा बवाल

औरंगाबाद सदर. अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को करीब ढाई घंटे तक हाइजैक कर रोक दिया. परीक्षार्थी बड़ी तादाद में ट्रेन के इंजन के आगे बैठकर नारे लगाने लगे और ट्रेन को घंटों आगे नही बढ़ने दिया. साथ ही ट्रेन की बोगी के गेट को भी जाम कर हंगामा किया. अचानक इतनी अधिक तादाद में परीक्षार्थी स्टेशन पर पहुंच गए की प्लेटफार्म पर भीड़ लग गयी. दरअसल रविवार की सुबह सूबे के विभिन्न सेंटरों पर आइटीआइ एंट्रेंस की परीक्षा होनी थी, जिसमें भाग लेने के लिए हजारों परीक्षार्थी अपने सेंटर पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचे थे. इसमें अधिकतर परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पटना जाने वाले थे, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या इतनी अधिक थी कि उन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही थी. रात को जब बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची तो परीक्षार्थी उसमें सवार होने लगे लेकिन कुछ ही परीक्षार्थियों के सवार होने के बाद ट्रेन में पैर रखने तक की जगह भी नहीं बची. पूरा ट्रेन खचाखच भरा गया. अनेकों परीक्षार्थी गेट पर लटके हुए थे. सभी बोगी फुल थी. बावजूद सैकड़ों परीक्षार्थी प्लेटफार्म पर थे. ऐसे में परीक्षार्थियों ने ट्रेन को रोक दिया और हंगामा करने लगे. वहां मौजूद एक परीक्षार्थी आकाश शर्मा ने बताया कि काफी परिश्रम की थी. परीक्षा की तैयारी को लेकर की गई मेहनत बेकार चली जायेगी. अब नहीं लगता है कि हमलोग परीक्षा दे पाएंगे. इधर जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही स्टेशन प्रबंधन अरविंद कुमार ने पहुंचकर प्लेटफार्म पर जमा परीक्षार्थियों को समझा बूझकर शांत कराया और इसके बाद महाबोधि एक्सप्रेस पहुंची जिसपर बैठकर कुछ छात्रों को आगे के लिए रवाना किया गया और बाकी छात्रों को बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से आगे के लिए भेजा गया. लेकिन इस दौरान करीब ढाई घंटे तक बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी रही. स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रेन में जगह नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थी नाराज थे. उन्हें समझा बूझकर सकुशल आगे के लिए रवाना किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें