24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनीबार में घर से लाखों की चोरी, नकद व जेवर उड़ाये

अंबा व कुटुंबा के क्षेत्र में चोरी की घटना से लोग सहमे

अंबा. अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनीबार गांव के रामजी शर्मा के घर को चोरों ने निशाना बनाया. उसी घर में रामजी शर्मा के भाई अर्जुन शर्मा व सुबोध शर्मा भी अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. तीनों भाई अलग-अलग थे, परंतु एक ही घर में सभी निवास करते थे. घटना शनिवार की रात की है. चोर घर में कैसे प्रवेश किये और कब घर का सारा सामान निकाल कर फरार हो गये. इसकी भनक घरवालों को नहीं लगी. घर में 12-14 सदस्य सोये रह गये. हालांकि, सभी घर की छत पर सोये थे. नीचे एक कमरे में रामजी शर्मा के पुत्र व उनकी पत्नी सोई थी. चोरों ने आराम से घटना काे अंजाम दिया और सामान लेकर फरार हो गये. इस बीच परिवार के किसी भी सदस्य की नींद नहीं खुली. घर के अंदर चार कमरे में रखे 12 से 14 बक्सा व अटैची गायब कर दिया गया. परिवार के लोगों इसकी जानकारी तब हुई जब रात में करीब 2:30 बजे आलोक की पत्नी की निंद खुली और घर से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगी तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है. दरवाजा नहीं खुलने की जानकारी उसने आलोक शर्मा को दी. उसने भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं खुला, तो छठ के ऊपर सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों को उसने फोन कर जानकारी दी. छत पर सो रहे लोग जब नीचे आकर देखे, तो सभी रूम के दरवाजे जिसमें ताले बंद थे ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर के पीछे का दरवाजा खुला था. परिवार के लोगों ने गांव वालों के साथ खोजबीन शुरू की, तो एनएच 139 पथ के पश्चिम बधार में फेंका हुआ बक्सा, अटैची व पुराना कपड़ा मिला. चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष राहुल राज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. गृह स्वामी रामजी शर्मा, अर्जुन शर्मा व सुबोध शर्मा ने बताया कि 10 लाख रुपये से अधिक की सामग्री चोरी हुई है. इसमें सोना व चांदी के आभूषण, कीमती बर्तन व नकद शामिल है. जानकारी के अनुसार, तीनों भाइयों व रामजी शर्मा के पुत्र को मिलाकर डेढ लाख के करीब नकद चोरी हुई है. चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में एक ओर जहां भय व दहशत का माहौल है वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश भी झलक रहा है. मामले को लेकर रामजी शर्मा ने आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को तहकीकात की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. पूर्व में भी बगल के एक घर व दुकान में हुई है चोरी की घटना धनीबार गांव के जिस घर में चोरी की घटना हुई है वह घर एनएच 139 पथ के किनारे है. उक्त घर के बगल में पहले दो चोरी की घटना हुई थी. जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर 2022 को अखिलेश पांडेय के घर में लोगों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था. अखिलेश पांडेय के घर से भी लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई थी. इसके बाद वीरेंद्र पांडेय की दुकान से पिकअप लगाकर कई क्विंटल अनाज चुरा लिया था. हालांकि, पुलिस की तत्परता से अनाज चोरी करने के मामले में चोर पकड़े गये थे और अनाज भी बरामद हुआ था. परंतु, अखिलेश पांडेय के घर में हुई चोरी की घटना का अब तक उद्वेदन नहीं हो सका है. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच 139 पथ पर अंबा व कुटुंबा दोनों थाना की पुलिस पेट्रोलिंग करती है. इसके बावजूद चोर आसानी से घटना का अंजाम दे रहे हैं. इस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोश भी है. नशीले पदार्थ के छिड़काव का संदेश रामजी शर्मा एवं उनके परिजनों की मानें तो चोरों ने उनके ऊपर किसी नशीले पदार्थ का छिड़काव किया था. उनका कहना है कि जब उन लोगों की नींद खुली तो पहले के जैसा सामान्य और सहज महसूस नहीं कर रहे थे. थोड़ा चक्कर आने महसूस हो रहा था. हालांकि, चेहरे पर पानी का छिड़काव करने के बाद उन्हें ठीक महसूस हुआ. लोगों का मानना है कि नशीले पदार्थ के छिड़काव करने के कारण ही चोरी होने की भनक घरवालों की नहीं लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें