13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढिबरा में युवक से बाइक व मोबाइल लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार

मामले में दो अन्य अपराधियों की चल रही तलाश

औरंगाबाद कार्यालय. ढिबरा थाना क्षेत्र में युवक के साथ अपराधियों द्वारा की गयी लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लूट की बाइक व मोबाइल भी बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान देव थाना क्षेत्र के मलहारा गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र ट्विंकल कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के उद्भेदन व गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि इसी माह पांच जून की रात आठ बजे ढिबरा थाना क्षेत्र के बी मोड़ के के समीप सलैया थाना क्षेत्र के उधम बिगहा गांव निवासी विगल यादव के पुत्र तपेंद्र कुमार के साथ तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की थी. उसका मोबाइल व बाइक लूट लिये थे. तपेंद्र बाइक से ससुराल ढिबरा थाना क्षेत्र के बनमंझौली गांव जा रहा था. लूटपाट करने वाले अपराधियों में अंबा थाना क्षेत्र के सिहाना गांव के ठाकुर सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, बेला गांव के सुरेंद्र यादव के पुत्र प्रेम कुमार और देव थाना क्षेत्र के मलहारा गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र ट्विंकल कुमार शामिल थे. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर तपेंद्र के साथ मारपीट कर दो मोबाइल व बाइक लूट लिये थे. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी ढिबरा थाना में सात जून को कांड संख्या-34/24 के रूप में दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. वैज्ञानिक पद्धति, गुप्तचरों के सहयोग, टावर डंप आदि तकनीकी सहायता के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उक्त घटना में शामिल अपराधी ट्विंकल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी उपरांत ट्विंकल कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने साथी प्रिंस कुमार और प्रेम कुमार के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. एसडीपीओ ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में देव थानाध्यक्ष विकास कुमार, ढिबरा थानाध्यक्ष रीतेश उपाध्याय, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, दारोगा नीतीश कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, सुशील कुमार, सिपाही सुमित कुमार, चंदन कुमार शर्मा, रंजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है. ढिबरा और देव थाना में एक-एक मामले दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें