20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूमगंज मुहल्ले में चला नगर निगम का बुलडोजर, 25 से अधिक मकान व दुकान ध्वस्त

नगर निगम का बुलडोजर रविवार को शहर के मासूमगंज में पहुंचा और 25 से अधिक मकान और दुकान बनाकर किये गये अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण के तहत लोगों ने मकान, सीढ़ी, छज्जा आदि बना लिये थे. इसे ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों को कई धमकियां सुनने को मिली.

छपरा. नगर निगम का बुलडोजर रविवार को शहर के मासूमगंज में पहुंचा और 25 से अधिक मकान और दुकान बनाकर किये गये अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण के तहत लोगों ने मकान, सीढ़ी, छज्जा आदि बना लिये थे. इसे ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों को कई धमकियां सुनने को मिली. लेकिन निगम के अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी और अपनी कारवाई जारी रखी. अधिकारियों पर आरोप जरूर लगे की पिक एंड चूज के तहत कारवाई की गयी है. पहले अमीनो के माध्यम से करायी गयी थी मापी : निगम के अधिकारियों ने बताया कि पहले मापी कर ली गयी है. उसके बाद कारवाई की जा रही है मासूमगंज इलाके से भी आधा दर्जन से अधिक आवेदन पड़े हैं और खुद सफाई कर्मियों ने भी अधिकारियों को बताया था कि सफाई करने के दौरान गृह स्वामियों के द्वारा नाले पर से ढक्कन नहीं हटाने दिया जाता है और नाले पर ही निर्माण कर लिया गया है. जिससे सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती है. किसी को ध्यान में रखते हुए कारवाई की गयी है. यह कारवाइ आगे भी जारी रहेगी. मासूमगंज रोड में अतिक्रमण को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी. नगर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने के लिए नौ जून की तिथि मुकर्रर कर दी. तिथि के अनुसार रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरा किया गया. जानकारी हो कि पिछले तीन महीने से इस रोड में जल जमाव है. जब सफाई कर्मी सफाई करने गये तो उन्हें हंगामा कर भगा दिया गया था. इसे नगर प्रशासन ने गंभीरता से लिया था. 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था. बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. अतिक्रमण करने वाले ऐसे 25 लोगों की पहचान की गयी थी. सभी 25 के खिलाफ कारवाई की गयी और जिनके द्वारा जितना अतिक्रमण किया गया था. सब तोड़ा गया, इसमें मकान, छज्जा, सीढ़ी समेत अन्य निर्माण शामिल थे. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि पिक और चूज के तहत कारवाई की गयी है. कई अतिक्रमण को छोड़ दिया गया है. अंचलाधिकारी और सिटी मैनेजर थे मजिस्ट्रेट : नगर आयुक्त ने कारवाई की तारीख नौ जून को मुकर्रर की थी. कारवाई के दौरान किसी तरह का हंगामा नहीं हो, इसके लिए अंचलाधिकारी सदर आंचल कुमारी और सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था और भारी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था भगवान बाजार थाने और पुलिस लाइन से करने को कहा गया था. दोनों अधिकारी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कारवाई को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें