25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत कार्यों का किया निरीक्षण

केंद्रीय टीम जीओआइ के कॉर्डिनेटर रवींद्र बोहरा ने लिया जायजा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 को लेकर केंद्रीय टीम जीओआइ के कॉर्डिनेटर रवींद्र बोहरा ने सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में निर्मित शौचालय एवं फेज़-2 से निर्मित शौचालय, ठोस कचरा प्रबंधन व तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पोड़ैयाहाट प्रखंड के खरखचिया पंचायत के मधुकुप्पी गांव एवं गोड्डा प्रखंड के नुनबट्टा पंचायत के नुनबट्टा गांव में कार्यों का आकलन किया गया. साथ ही साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्रीय टीम ने महागामा प्रखंड में स्थित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का निरीक्षण कर संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिया. जिले में निर्मित गोबरधन इकाई का निरीक्षण किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव को मॉडल में विकसित करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक-निर्देश भी दिया गया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक शत्रुघ्न प्रसाद, संजीव रंजन एवं ज़फर ख़ान, प्रखंड वाश समन्वयक रीता कुमारी और संबंधित पंचायतों के मुखिया व जलसहिया के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें