पोड़ैयाहाट के मुखिया अनुपम भगत उर्फ लड्डू के आवास पर देर शाम वन विभाग की टीम छापेमारी की. इस दौरान विभाग की टीम द्वारा उनके बगीचे एवं उनके घर पर लकड़ी को जब्त किया. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग ढाई लाख का कीमती लकड़ी (पटरी) को वन विभाग ने जब्त किया है. जानकारी हो, इसके चार महीने पूर्व एक बगीचा में कई क्विंटल लकड़ी को जब्त किया गया था. छापेमारी टीम में रेंजर संजय कुमार व थाना की पुलिस एएसआई विजय राम उपस्थित थे. मालूम हो, जब छापेमारी हो रही थी उस समय मुखिया घर पर नहीं थे.आसपास के लोगों ने बताया कि सपरिवार वैष्णो देवी मंदिर पूजा अर्चना करने सुबह ही निकले हैं. हालांकि मुखिया के आवास पर छापेमारी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. पोड़ैयाहाट के लोगों का कहना है कि जब पूरा परिवार ही घर में नहीं है, तो छापेमारी क्यों हो रही है. इसमें राजनीति से इंकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है