प्रतिनिधि, मुंगेर. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया. उनके साथ ही मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी केबिनेट मंत्री का शपथ लिया. आजादी के बाद यह तीसरा मौका है, जब मुंगेर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. ललन सिंह ने लिया केबिनेट मंत्री का शपथ मुंगेर संसदीय क्षेत्र के तीसरी बार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सांसद चुने गये है. जीत के साथ ही उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. जिस पर रविवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में उनके शपथ लेने के बाद विराम लग गया. उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिया है. विभाग बाद में तय होगा. यह मुंगेर संसदीय क्षेत्र के इतिहास में पहला मौका है जब मुंगेर के किसी सांसद ने केबिनेट मंत्री का शपथ लिया है. उनके शपथ लेते ही मुंगेर जश्न में डूब गया. जदयू और एनडीए घटक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. तीसरी बार मुंगेर से सांसद चुने गये है ललन सिंह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पिछले दो दशक से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र को अपना राजनीतिक कर्मभूमि बना कर रखा है. ललन सिंह वर्ष 2004 में बेगूसराय के सांसद चुने गये थे. इसके बाद 2009 में वे मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़े और जीत कर संसद पहुंचे थे, लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन वर्ष 2019 में उनको मुंगेर संसदीय क्षेत्र की जनता ने भारी बहुमत से जीत दिलाकर संसद भेजने का काम किया, जबकि 2024 के चुनाव में भी मुंगेर संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें जीत दिलाकर संसद भेजा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में मुंगेर के दो सांसदों को मिला था मौका मुंगेर लोकसभा हमेशा से राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी मजबूत रहा है. जिसने देश को मधुलिमिये जैसा सांसद दिया, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनको जगह नहीं मिल पायी थी. 1972 में जब डीपी यादव ने मधुलिमिये जैसे नेता को पराजित किया तो कांग्रेस नेतृत्व ने उनको मंत्री मंडल में शामिल करने का निर्णय लिया. इंदिरा गांधी केबिनेट में डीपी यादव को देश का शिक्षा उप मंत्री बनाया. जबकि 2004 में मनमोहन सिंह की केंद्र में सरकार बनी तो राजद नेता सह मुंगेर के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के तौर पर शामिल किया गया. यह पहला मौका है जब मुंगेर के किसी सांसद को पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है