सोनो.थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के औरैया गांव में शनिवार की शाम मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें घर के दरवाजे के सामने मिट्टी गिराने का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की गयी. इस संदर्भ में पीड़ित पिंकी देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही सुभाषचंद्र यादव, मुन्ना यादव, मनोहर यादव, मनीष कुमार, विकास कुमार, अवधेश कुमार, रमेश कुमार यादव व अर्जुन यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि शनिवार को सड़क निर्माण के लिए पड़ोसी रविंद्र सिंह की जमीन पर मिट्टी गिरायी जा रही थी. इसी दौरान उक्त आरोपितों ने मेरे घर का दरवाजा बंद करने के उद्देश्य से घर के दरवाजे पर ही मिट्टी गिरा दी. इसका विरोध करने पर आरोपित पहले तो अपने घर चले गये, लेकिन शाम में एकजुट होकर सभी आरोपित धारदार हथियार, रड व लाठी से लैस होकर आये और घर में घुसकर मारपीट करने लगे. जान मारने की नीयत से प्रियांशु कुमार, योगेंद्र प्रसाद यादव, सीता देवी, मिथिलेश कुमार यादव समेत अन्य परिवार सदस्यों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान ताबीज और मंगलसूत्र भी गले से छीन लिया. हो हल्ला के बाद धमकी देते हुए आरोपित वहां से भाग गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया और इलाज कराया गया. वहीं दूसरे पक्ष के ओरैया निवासी सुभाष चंद्र यादव व मनोहर कुमार ने भी थाने में शिकायती आवेदन देकर हरिओम यादव, संजय यादव, मिथिलेश यादव, योगेंद्र यादव, नंदन यादव, पिंकी देवी व सरिता देवी पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि हमारी जमीन पर जबरन मिट्टी गिराने का विरोध किया, तब आरोपित लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए धमकी दी जाने लगी. मामले में पुलिस निरीक्षक सह दीनानाथ सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच जमीन विवाद है. सीओ मामले को देख रहे हैं. इधर प्राप्त आवेदन के आधार पर उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है