आरपीएफ ने 17 से 31 मई कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल के बीच इस जोन के अधीन नियमित तलाशी व अभियान चलाते हुए मानव तस्करी और रेल यात्रियों के सामान की चोरी में लिप्त 32 व्यक्तियों को हिरासत में लिया. विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में अपने अभियानों के दौरान उनलोगों ने विभिन्न स्थानों से 45 नाबालिगों और तीन महिलाओं सहित 48 व्यक्तियों को बरामद किया. तीन मानव तस्करों को हिरासत में लिया. यात्रियों के चोरी हुए लगभग 4,95,000 रुपये के बहुमूल्य सामान बरामद किया. टीमों ने इस सिलसिले में मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैग, नकदी आदि जैसे कीमती सामान बरामद करने के साथ 29 लोगों को हिरासत में लिया. आरपीएफ किशनगंज और कटिहार की एक संयुक्त टीम ने नियमित जांच और अभियान के दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन से तीन नाबालिग लड़कों को उद्धार किया. टीम ने उक्त मामले में दो मानव तस्करों को भी पकड़ा. और 16 मई को आरपीएफजलपाईगुड़ी रोड (जेपीई) एवं अलीपुरद्वार (एपीडीजे) की एक संयुक्त टीम ने जलपाईगुड़ी रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15658 डाउन (ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस) से 01 लापता लड़की को उद्धार किया. उक्त टीम ने इस संबंध में 01 संदिग्ध मानव तस्कर को पकड़ा. न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) की आरपीएफ और जीआरपी टीम ने न्यू जलपाईगुड़ी के रेलवे स्टेशन से 02 व्यक्तियों को हिरासत में लिया और लगभग 75,000 रुपये मूल्य के 05 मोबाइल फोन बरामद किए, जो ट्रेन यात्रियों से चोरी हुए थे. एक अन्य घटना में, 17 मई को कटिहार के आरपीएफ, जीआरपी और सीपीडीएस की एक संयुक्त टीम ने नियमित तलाशी और अभियान के दौरान 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया और रेल यात्रियों से चोरी हुए 05 मोबाइल फोन बरामद किया. बाद में, दोनों मामलों में पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरामद कीमती सामानों के साथ क्रमशः न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार की जीआरपी चौकी प्रभारी को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है