सुलतानगंज. श्रावणी मेला में कांवरियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने व मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले दुकानदारों का आर्थिक दोहन नहीं हो इसके लिए जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में रविवार को बैठक हुई. बैठक में सैकड़ों दुकानदार, पंडा व अन्य कामगार लोगों ने भाग लिया. बैठक में कई निर्णय लिया गया. दुकानदारों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि जब मेले में कांवरिया को सुविधा व सेवा के लिए दुकान लगाते हैं, तो पुलिस परेशान करती है. मेला टैक्स के नाम पर आर्थिक दोहन होता है. मेला के दौरान सैकड़ों कांवरिया बड़े-छोटे वाहन से सुलतानगंज आते है. कांवरिया वाहनों को शहर से पांच किमी पहले रोक दिया जाता है. घाट तक आने में कांवरिया को परेशानी होती है. कांवरिया के छोटे वाहनों को गंगा घाट तक आने का अनुमति दी जानी चाहिए. गंगा घाट के आसपास खाली जगह पर मल्टीस्टोरी स्टैंड बनाने का मांग रखी गयी.
शौचालय, चेजिंग रूम की व्यवस्था गंगा घाट पर करने का प्रस्ताव
श्रावणी मेला में गंगा घाट पर शौचालय का व्यवस्था नहीं रहती है. महिला कांवरिया के स्नान के बाद चेजिंग रूम का जरूरत होती है. कुछ जगहों पर चेंजिंग रूम बनाया जाता है,जो उपयोगी साबित नहीं होता है. पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने की मांग की गयी.पंडा का बिना शुल्क बने पहचान पत्र
हर साल पंडा का पहचान पत्र प्रशासन की ओर से दिया जाता है. बाहरी पंडा व स्थानीय पंडा को शुल्क लेकर पहचान पत्र दिया जाता है. बिना शुल्क स्थानीय पंडा को पहचान पत्र निर्गत करने की मांग की गयी.सुरक्षा बलों का आवासन की सुविधा हो
मेला में कांवरिया की सुरक्षा व विधि व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर बाहर से पुलिस बल आता है, जिसमें महिला सिपाही की संख्या बहुत अधिक रहती है. मेला ड्यूटी मे लगे सुरक्षा बलों को रहने खाने-पीने की स्थायी मांग रखी गयी.घाट पर लॉकर की मांग
दुकानदारों ने बताया कि कांवरिया जब गंगा घाट पर पहुंचते हैं, तो अपना सामान दुकानदार की चौकी पर छोड़ कर गंगा स्नान करने जाते हैं. भीड़ का फायदा उठा कर चोर उचक्के कांवरिया का झोला, मोबाइल अन्य समान चोरी कर लेते हैं. चोरी का आरोप दुकानदारों पर लगता है. ऐसे में घाट पर कांवरिया को लॉकर की सुविधा उपलब्ध हो.घाट पर लगने वाले दुकानों को मिले लाइसेंस
गंगा घाट पर अत्यधिक संख्या में अस्थायी दुकान लगायी जाती है. खास करके नमामि गंगे घाट पर दुकान लगायी जाती हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार जिला प्रशासन के समक्ष नमामि गंगे घाट के दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत किया जाये.मेला नागरिक कमेटी गठन करने की मांग
श्रावणी मेला शुरू होने के बाद शहर के लोगों को कई प्रकार की समस्या होती है. मेला क्षेत्र में बाहरी प्रशासन के पदाधिकारी रहने के बाद शहर के लोगों के साथ आपसी संबंध में स्थापित नहीं हो पाता है. मेला के सफल संचालन के लिए मेला नागरिक कमेटी का गठन करने का मांग रखी गयी.स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार
मेला में आने वाले कांवरिया को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने व स्थानीय अस्पताल में सभी प्रकार की दवाई उपलब्ध कराने का मांग की गयी. मेला के दौरान जगह-जगह डॉक्टरों की तैनाती, अस्पताल में सभी प्रकार की दवा सुनिश्चित करने की मांग रखी गयी.कच्चा कांवरिया पथ पर रोशनी व छायादार वृक्ष लगाने की मांग
कच्चा कांवरिया पथ पर बिजली से रोशनी का इंतजाम करने की मांग बैठक में रखी गयी. जनसंसद की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मांगों को डीएम के पास रखा जायेगा. शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन सही तरीक़े से करना चाहिए. मेला के दौरान जाम की स्थिति नही हो. बैठक में जनसंसद के सदस्य मो इजराइल, राकेश कुमार, बिपिन, कृष्ण कुमार, किशोर ठाकुर, बिहारी शाह, विभूति कुमार, कुमार विकल, विनोद कुमार, प्रकाश चौधरी, दिलीप दीवाना मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है