राजेश कुमार, रांची. युवतियों और महिलाओं के लिए सजने-संवरने वाली चीजों पर भी महंगाई का असर पड़ा है. पिछले छह महीने में कॉस्मेटिक आइटमों के दामों में काफी इजाफा हुआ है. फेस पाउडर, लिपस्टिक, फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट, आइशैडो पैलेट और काजल से लेकर कई चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
लैक्मे का फाउंडेशन जो 550 रुपये में मिलता था, आज वह 650 रुपये में मिल रहा है. वहीं, लैक्मे कंपनी के लिपस्टिक का दाम 550 से बढ़ कर 599 रुपये, सुगर कंपनी के लिपस्टिक का दाम 699 से बढ़ कर 749 रुपये, आइशैडो पैलेट का दाम 1199 से बढ़ कर 1249 रुपये और रेवलॉन के फाउंडेशन की कीमत 1285 से बढ़ कर 1,499 रुपये हो गयी है.क्या है कारण
झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने बताया कि कोविड के दौरान कॉस्मेटिक का बिजनेस लगभग छह महीने तक बंद रहा. दुकानें भी बंद रहीं. उत्पादन भी ठप रहा. कॉस्मेटिक के आइटम वेयर हाउस, दुकानदार और डिस्ट्रीब्यूटरों के पास पड़े-पड़े एक्सपायर हो गये. इस कारण कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, कॉस्मेटिक आइटमों में इस्तेमाल होनेवाले कच्चे माल के दाम, पेट्रोल-डीजल और पैकेजिंग मेटेरियल के दाम बढ़ गये हैं. इन सभी कारणों से कॉस्मेटिक आइटमों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है