कोलकाता. मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट थानाक्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में फंदे से लटके हालत में एक युवक को पाया गया. घटना शनिवार देर रात की है. मृतक की पहचान कानाई मंडल (28) के रूप में हुई. इसकी जानकारी न्यू मार्केट थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को प्राथमिक जांच में होटल के कर्मचारियों ने बताया कि कानाई मंडल मालदा से होटल में आकर ठहरा था. शनिवार को दिनभर कमरे से बाहर नहीं निकलने पर कर्मचारियों ने बाहर से आवाज लगायी. कोई जवाब नहीं देने पर दूसरी चाभी से कमरे का दरवाजा खोलने पर अंदर उसे फंदे से लटका पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है