19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के सौदागरों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों की मांगी रिपोर्ट

राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों के बारे में पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगी है.

वरीय संवाददाता (रांची).

राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों के बारे में पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्राचार किया है. इसमें यह भी पूछा गया कि कार्रवाई करने में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारी या कर्मी के खिलाफ क्या अनुशासनिक कार्रवाई की गयी है. इसके बारे में भी पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये. पुलिस मुख्यालय ने यह कार्रवाई हाइकोर्ट द्वारा 14 मई 2024 को पारित एक आदेश के आलोक में की है. मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई को लेकर सीआइडी द्वारा हाइकोर्ट में एक शपथ पत्र दायर किया गया था. इसमें यह बताया गया है कि चतरा में एक सब इंस्पेक्टर और खूंटी में पुलिस अफसर के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा किसी जिले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके बाद हाइकोर्ट ने निर्देश दिया था कि क्यों न पुलिस को ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए रांची सहित अन्य जिलों मेें उत्तरदायी बनाया जाये. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि अगर कोई पुलिस अधिकारी ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतता है, तो ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. अगर किसी जिला के एसपी या एसएसपी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तब यह एसएसपी और एसपी की विफलता मानी जायेगी. अगर ऐसा मामला कोर्ट के समक्ष आता है, तब ऐसे मामले में कोर्ट एसएसपी और एसपी के खिलाफ भी आदेश पारित करने में संकोच नहीं करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें