20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: फिर भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड, स्कूलों के समय बदले, जानें कब होगी मानसून की बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है. अधिकतर जिलों में लू चल रही है. स्कूलों के समय बदलाव करना पड़ा है. जानें कब आएगा मानसून.

Jharkhand Weather: झारखंड एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है. 2-3 जिलों को छोड़ सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक है. पलामू सबसे गर्म जगह बना हुआ है. यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 10 जून से 15 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है.

Jharkhand Weather: 13 जून को प्री मानसून की बारिश संभव

मौसम विभाग ने कहा है कि प्री मानसून की बारिश 13 जून से हो सकती है. 15-16 जून के बाद मानसून की बारिश (Monsoon Rain) शुरू होने की उम्मीद है. यह संताल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा. मानसून की बारिश अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आती है. झारखंड में होने वाली मानसून की बारिश बंगाल की खाड़ी से आती है.

अरब सागर में तेज हुई मानसून की गतिविधि

अरब सागर में मानसून की गतिविधि तेज है और कई राज्यों में समय से पहले पहुंच गया है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसून की बारिश थोड़ी कमजोर है. अगर हवा की स्थिति अनुकूल रही, तो 15-16 जून को झारखंड (Jharkhand Weather) में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. बिहार में इससे एक-दो दिन पहले भी मानसून की बारिश शुरू हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: झारखंड में संताल परगना के रास्ते 2 दिन देरी से आएगा मानसून, रांची में इस दिन से होगी बारिश

पलामू का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेंटीग्रेड

उल्लेखनीय है कि झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. कई जिलों में गंभीर उष्ण लहर यानी Severe Heat Wave चलेगी. पलामू और गढ़वा जिले का तापमान क्रमश: 45 डिग्री सेंटीग्रेड और 44 डिग्री सेंटीग्रेड है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक हो गया है.

12 जून तक HEAT WAVE का अलर्ट

राजधानी रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जून तक झारखंड के अलग-अलग जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है. कहा है कि झारखंड में अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि हो सकती है. 10 जून को पलामू और गढ़वा में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, दुमका, खूंटी, सिमडेगा, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 11-12 जून को गढ़वा, पलामू, गोड्डा, देवघर, दुमका में भीषण उष्ण लहर यानी Severe Heat Wave का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 13 जून को कई जिलों में हीट वेव के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. 12 जून से राजधानी रांची में गरज के साथ बारिश का भी अनुमान है. कहा गया है कि इस दिन तेज हवाएं भी चलेंगी.

स्कूलों का समय बदला, सुबह 7 से 11:30 बजे तक चलेंगे स्कूल

भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में स्कूलों के समय बदल दिए गए हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. विभाग के पत्र में कहा गया है कि सूबे के सभी स्कूल 15 जून तक सुबह 7 से 11:30 बजे तक चलेंगे. इसके बाद विद्यालयों का संचालन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगा. गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी विद्यालयों में कक्षाएं शुरू हो गईं हैं. बता दें कि अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी अभी समाप्त नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड के तकरीबन सभी जिलों का पारा 40 के पार, 12 जून तक चलेगी लू

Jharkhand Weather Forecast: रांची, गुमला, खूंटी समेत कई जिलों में बदल रहा है मौसम, गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें