21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बिहार में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट, अब तक सामने आये 24 मामले

Bihar: बिहार में चमकी बुखार के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इस साल भी सबसे अधिक मामले मुजफ्फरपुर जिले में सामने आये हैं. अब तक 24 मामले की पुष्टि हो चुकी है.

Bihar: पटना. बिहार में चमकी बुखार के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच ताजा मामला मोतिहारी जिला से सामने आया है. मोतिहारी में एक ढाई साल के बच्चे में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी AES की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में कुल आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है. हालांकि अब तक AES से इस वर्ष किसी भी बच्चे की जान नहीं गई है. इसके बावजूद सचेत रहने की जरुरत है. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है.

सबसे अधिक मुजफ्फरपुर से मामले आए

इस साल भी कुल 24 केस में आधे मुजफ्फरपुर से आए हैं. बीते 5 दिन में 4 नये केस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. अब तक 24 केस सामने आए हैं, जिसमे लगभग 12 केस मुजफ्फरपुर के विभिन्न प्रखंडों के है, जबकि अन्य 12 केस मोतिहारी, वैशाली, सीतमढ़ी, शिवहर, और गोपालगंज जिले से आए हैं. ताजा मामला मोतिहारी जिले का है, जिसमे एक ढाई साल के बच्चे में AES की पुष्टि हुई है.

विशेष इंतजाम किए गए

AES एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और इसके रोक थाम को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा AES को लेकर जन जागरुकता के लिए पूर्व से डोर टू डोर विजिट किया जा रहा है. AES को लेकर पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच के PICU वार्ड में विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां पर हर संभव चिकित्सीय उपचार के साथ परामर्श और इलाज की व्यवस्था की गई है.

Also Read: Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा

अधिकारी अलर्ट पर कर रहे हैं काम

चमकी बुखार को लेकर नोडल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गर्मी बढ़ने और उमस की वजह से चमकी बुखार के मामले में आगे बढ़ने की आशंका है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट पर है. अब तक 24 केस आए हैं, जिसमें अच्छी बात यह रही कि किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है. जिला और राज्य स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है, साथ ही फीडबैक भी लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें