SBI recruitment : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 150
ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर
अनारक्षित 61
अनुसूचित जाति 25
अनुसूचित जनजाति 11
अन्य पिछड़ा वर्ग 38
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 15
आवश्यक योग्यता
सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक या आईआईबीएफ से फॉरेक्स में सर्टिफिकेट कोर्स करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट्री क्रेडिट विशेषज्ञों (सीडीसीएस) के लिए ट्रेड फाइनेंस या इंटरनेशनल बैंकिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवालों को प्राथमिकता दी जायेगी. उम्मीदवार को किसी भी शेड्यूल्ड बैंक में ट्रेड फाइनेंस में एग्जीक्यूटिव के तौर पर सुपरवाइजरी रोल में कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 23 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. प्राप्त सभी आवेदनों को योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. इंटरव्यू में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किये जायेंगे. चयन के लिए मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर घटते क्रम में तैयार की जायेगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड 6 माह का होगा. जॉब लगने पर पोस्टिंग हैदराबाद और कोलकाता में संभावित है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपये है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 27 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sbi.co.in/documents/77530/0/060624-sco-05.pdf/03121e9e-14e0-b9fa-6665-4fcef91859e4?t=1717673593920