13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में गोली मारकर तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की मां ने कहा कि उनका बेटा सनातन घोष तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था और उन्होंने दावा किया कि जमीनी विवाद के कारण घोष की हत्या की गई.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपारा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसा बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ता थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की मां ने कहा कि उनका बेटा सनातन घोष तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था और उन्होंने दावा किया कि जमीनी विवाद के कारण घोष की हत्या की गई. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई राजनीतिक कारण था या भूमि स्वामित्व को लेकर व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ऐसा किया गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सनातन घोष रविवार रात दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.मोटरसाइकिल से गिरने के बाद कार सवार हमलावरों ने उसे नजदीक से गोली मार दी.अधिकारी ने बताया कि घोष को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Narendra Modi : चुनावी रैलियों के लिए फिर बंगाल आयेंगे नरेन्द्र मोदी व अमित शाह

बंगाल में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, एक घायल

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह फैक्टरी एक घर में संचालित की जा रही थी और रविवार देर रात हुए धमाके के कारण उस घर की छत उड़ गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलाघाट इलाके के प्रयाग गांव में कम से कम चार से पांच अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. आनंद मैती के घर में एक अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी संचालित की जा रही थी. विस्फोट के कारण घर की छत उड़ गई और दीवारें तथा खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. एक व्यक्ति घायल हो गया.

Narendra Modi : पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल ने एक बार फिर बंगाल में राम नवमी उत्सव का किया विरोध, लेकिन जीत सत्य की हुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें