25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Crime News : कसबा के इंदू पार्क में उलझे दो इलाके के लोग, बमबाजी व फायरिंग से दहला इलाका

Bengal Crime News : पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोल एवं फटे हुए बम की सुतली के अलावा कुछ बारूद के अंश को बरामद किया है. इस घटना के मूल दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के रिजल्ट की घोषणा होते ही कोलकाता के विभिन्न इलाकों में छिटपुट अशांति की खबरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में रविवार देर रात को दक्षिण कोलकाता के इलाके में अशांति फैल गई. बताया जा रहा है कि दीनू यादव के नेतृत्व में 20 से 30 की संख्या में बदमाशों का गिरोह रविवार देर रात को राजडांगा के इंदू पार्क इलाके में पहुंचा. इन लोगों पर इलाके में बमबाजी के साथ दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग करने का आरोप लगा है. बमबाजी एवं फायरिंग की घटना में पी मजुमदार रोड की रहनेवाली रूमा समाद्दार नामक एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

बमबाजी एवं फायरिंग में एक महिला बुरी तरह से घायल


इधर, बमबाजी एवं फायरिंग की घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में कसबा थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर इस घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जख्मी महिला की शिकायत पर एक किशोर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियो के नाम राजू सरदार, सुप्रदीप दे, कालू राय और रबीन दे के अलावा एक किशोर को गिरफ्तार किया है. किशोर को छोड़कर अन्य चार बदमाशों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सभी को 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में हुई वोटिंग के अनुसार कोलकाता के 47 वार्डों में हार के कारणों की जांच कराएगी तृणमूल

पुलिस ने पांच लोगों को किया अरेस्ट


स्थानीय सूत्रों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 10:15 बजे कसबा के राजडांगा में इंदू पार्क इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने बमबाजी करने के अलावा फायरिंग की. वे लोग इलाके के कुछ लोगों को टार्गेट कर बमबाजी करने के अलावा फायरिंग कर वहां रहनेवाले लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोगों का कहना है कि इलाके में निगम के दो अलग वार्ड के पार्षद के समर्थकों के बीच इलाका दखल को लेकर इस तरह की घटना सामने आयी है.

Narendra Modi : चुनावी रैलियों के लिए फिर बंगाल आयेंगे नरेन्द्र मोदी व अमित शाह

इलाके में भारी पुलिस बल किया गया तैनात


पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोल एवं फटे हुए बम की सुतली के अलावा कुछ बारूद के अंश को बरामद किया है. इस घटना के मूल दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. इधर, तृणमूल नेतृत्व ने पार्षदों की आपसी गुटबाजी के आरोपों से इनकार किया है.

Mamata Banerjee : सागरिका घोष ने कहा, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का ममता बनर्जी ने किया सांकेतिक विरोध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें