13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Cabinet Portfolio: पीएम मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, राजनाथ रक्षा और शाह गृह मंत्री बने रहेंगे, देखें पूरी सूची

PM Modi Cabinet Portfolio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी नवनियुक्त मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. उन्होंने अपनी नयी मंत्रिपरिषद में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, अमित शाह को गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री और एस जयशंकर को विदेश मंत्री के पद पर बरकरार रखा है.

PM Modi Cabinet Portfolio: केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए मंत्रियों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को स्वास्थ्य के साथ ही रसायन व उर्वरक विभाग और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग दिया गया है. नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री, जबकि धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री बने रहेंगे.

किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्रालय

किरेन रीजीजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से संसदीय कार्य मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि अर्जुन राम मेघवाल कानून मंत्री बने रहेंगे. सर्बानंद सोनोवाल पोत परिवहन मंत्रालय का जिम्मा संभालते रहेंगे.

एच डी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय

कैबिनेट मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, जद (यू) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह को पंचायती राज और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं दुग्ध मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है.

पीयूष गोयल वाणिज्य और उद्योग मंत्री

पीयूष गोयल वाणिज्य और उद्योग मंत्री बने रहेंगे, जबकि पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए तेदेपा नेता राम मोहन नायडू को नागर विमानन मंत्रालय सौंपा गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रालय में बदलाव करते हुए उन्हें संचार मंत्री बनाया गया है. उन्हें पूर्वोत्तर मामलों के मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिछली सरकार में वह नागर विमानन मंत्री थे.

अश्विनी वैष्णव नए सूचना और प्रसारण मंत्री, रेल मंत्री

कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव नए सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे. इसके साथ ही वह रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे. मोदी और 71 मंत्रियों ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.

यहां देखें पूरी सूची

राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री
अमित शाह – केंद्रीय गृह मंत्री
निर्मला सीतारमण – वित्त मंत्री
एस जयशंकर- विदेश मंत्री
अश्विनी वैष्णव – रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय
धर्मेंद्र प्रधान – शिक्षा मंत्री
श्रीपद नाइक – ऊर्जा राज्य मंत्री
डॉ मनसुख मंडाविया – श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री
पीयूष गोयल – वाणिज्य मंत्रालय
जेपी नड्डा – स्वास्थ्य मंत्रालय
सीआर पाटिल – जलशक्ति मंत्रालय
राम मनोहर नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
अन्नपूर्णा देवी – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
सर्बानंद सोनोवाल- जहाजरानी मंत्रालय
किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री
गजेंद्र शेखावत- पर्यटन संस्कृति मंत्रालय
भूपेंद्र यादव – पर्यावरण मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया- दूरसंचार मंत्रालय
रवनीत सिंह बिट्टू – अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में राज्य मंत्री
प्रह्लाद जोशी – उपभोगता मामलों के मंत्री
हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह – संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री
सुरेश गोपी – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का राज्यमंत्री
एनडी कुमारस्वामी – भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय
जीतन राम मांझी – MSME
शिवराज सिंह चौहान – कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय
चिराग पासवान – खेल एवं युवा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
हर्ष मल्होत्रा – सड़क परिवहन राज्य मंत्री
अजय टम्टा – सड़क परिवहन राज्य मंत्री
मनोहर लाल खट्टर – ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय
श्रीपद नाइक – ऊर्जा राज्य मंत्री
मुरलीधर मोहोल – सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री
रामनाथ ठाकुर – कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री
अर्जुन राम मेघवाल – विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
राजीव रंजन – पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री
शोभा करंदलाजे – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री होंगी
बंदी संजय कुमार – गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री
संजय सेठ – रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
रवनीत सिंह – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री.
रक्षा निखिल खडसे – युवा मामले एवं खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें