24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई के लोग खा रहे हैं मुजफ्फरपुर का करेला, 110 से 120 रुपए किलो बिक रहा

मुजफ्फरपुर जिले में 25 से 30 रुपये खुदरा बिक रहा करला, अब विदेश जा रहा है. वहां के लोगों को यहां का करेला खूब पसंद आ रहा है.

अब दुबई के लोग मुजफ्फरपुर का करैला खा रहे हैं, जो करेला यहां 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं दुबई में भारतीय मूल्य के अनुसार 110 से 115 रुपये किलो बिक रहा है. दुबई करेंसी के अनुसार इसकी कीमत आधे दीनार से भी कम है. एक सप्ताह पहले यहां से एक टन करेला दुबई भेजा गया था. वहां के लोग करेला पसंद कर रहे हैं. अब यहां से भिंडी और पड़वल भेजने की तैयारी चल रही है. बाहर की कई कंपनियां इसके लिये किसानों से संपर्क कर रही है. वे यहां से सब्जियां खरीद कर दुबई सहित अन्य खाड़ी देशों में भेज रहे हैं.

सब्जियां भेजने की शुरुआत लीची से हुई थी, लेकिन अब इसके लिये अलग से व्यवस्था की जा रही है. कंपनियों के प्रतिनिधि कांटी, बंदरा, पारू और मुशहरी के किसानों से संपर्क कर रहे हैं और यहां से सब्जियों की आपूर्ति कर रहे हैं. एक कंपनी के प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने बताया कि फिलहाल एक टन करेला और एक पड़वल दुबई भेजा गया है. वहां इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हम लोग यहां के किसानों से संपर्क कर उनसे सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं. उसे दुबई के अलावा अन्य खाड़ी देशों में भेजा जायेगा. पहली बार सब्जियों के निर्यात से जिले के किसानों में खुशी है.

किसानों के साथ बनायी जा रहे कमेटी

सब्जियों के एक्सपोर्ट के लिये यहां किसानों की कमेटी बनायी जा रही है. शाहबाजपुर के किसान बबलू शाही सहित अन्य किसानों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया है. सब्जी खरीदने वाले कंपनी के प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने कहा कि पहले हमलोग यहां से लीची एक्सपोर्ट करते थे, लेकिन अब सब्जी भी बाहर भेज रहे है. यहां से करेला सहित अन्य सब्जियों को बाहर भेजा जा रहा हे. किसान गगनदेव पांडेय ने कहा कि अब यहां से हमलोग सब्जी की आपूर्ति करेंगे. पहले यूपी से खाड़ी देशेां में सब्जियां जाती थी, लेकिन अब मुजफ्फरपुर से भी सब्जी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें