23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमार केशव बने संस्कार भारती के अध्यक्ष

संस्कार भारती हजारीबाग इकाई की साधारण सभा का आयोजन सोमवार को संघ कार्यालय में हुआ.

संस्कार भारती हजारीबाग इकाई का गठन

हजारीबाग.

संस्कार भारती हजारीबाग इकाई की साधारण सभा का आयोजन सोमवार को संघ कार्यालय में हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन पर्यवेक्षक प्रांतीय मंत्री नीरज श्रीधर, विशिष्ट अतिथि शंकर चंद्र पाठक, विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष कुमार केशव, जिला मंत्री विनीत जैन लक्की, राजीव कुमार झा, अनिल पांडेय ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. संस्कार भारती के गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिला अध्यक्ष कुमार केशव ने स्वागत भाषण दिया, सचिव विनीत जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अनिल पांडेय ने 2023-24 के आय-व्यय का वार्षिक प्रतिवेदन दिया. जिला कमेटी को भंग की गयी. द्वितीय सत्र में नयी कमेटी का गठन किया. इसमें अध्यक्ष कुमार केशव, सचिव विनीत जैन लक्की, काेषाध्यक्ष अनिल पांडेय को नये पदाधिकारी के रूप में चुना गया. 11 व्यक्तियों की प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी बनाई गयी. इसमें डॉ किशोर कुमार गुप्ता, राजीव कुमार झा, संजय तिवारी, अमरेंद्र विद्यार्थी, राकेश रंजन, शोभा सिन्हा, अनंत ज्ञान, पूजा राय, संजय कुमार, प्रवीण जायसवाल, प्रेम कुमार राणा को शामिल किया गया. प्रमोद खंडेलवाल को पुनः मीडिया प्रभारी बनाया गया. वहीं, आमंत्रित सदस्य पूर्ववत रहे. शोभा सिन्हा, सुमन ठाकुर, दिव्या भारती, जया भारती, पूजा भारती, शोभा सिन्हा, ऋचा, सायना, श्रेया, आर्यन राज, अविशा ने गीत, संगीत, कथक व कविता प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी ने किया. सफल बनाने में किशाेर कुमार सिन्हा, पतंजलि मिश्रा, मंजू छाबड़ा, निल पृथ्वी, शंकर कुमार दास, राहुल चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, संकेत जैन, शुभम कुमार, गुनगुन परी, स्वस्तिका जयसवाल, प्रशांत सिंह, भूमिका, रूपलता कुमारी, रंभा सिंह ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें