पूर्वी टुंडी. सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने उकमा पंचायत में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उकमा में मनरेगा अंतर्गत पोटो हो खेल मैदान योजना में चेंजिग रूम एवं शौचालय निर्माण की जांच की गयी. बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन के तहत गोसाईं मरांडी की जमीन पर कूप निर्माण, कर्मी मुर्मू की जमीन पर कूप निर्माण एवं अजय कुमार मोदक की जमीन पर कूप निर्माण की जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान गोसाईं मरांडी की जमीन पर कूप निर्माण योजना में बंद पायी गयी. इस पर बीडीओ ने दो दिनों में काम शुरू करने का निर्देश लाभुक को दिया. अजय कुमार मोदक की जमीन पर कूप निर्माण योजना में साइन बोर्ड बनाने का निर्देश दिया गया. इधर, पूर्वी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न पंचायतों से योजनाओं का चयन किया गया. पंचायत के सदस्यों ने पंचायतों की विकास योजनाओं का सुझाव दिया. बीडीओ अमृता सिंह ने सभी समिति सदस्यों से अपील की कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर शत प्रतिशत कार्य हो, इसका ध्यान रखें. बैठक में मुख्य रूप से बीपीआरओ अनवर अंसारी, कृषि पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद खान, रामसागर राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है