मुगमा. मुगमा स्टेशन पर सोमवार की सुबह मालगाड़ी की बोगी में लोड कोयला से काफी मात्रा में धुआं निकलता देख मालगाड़ी को मुगमा स्टेशन की लूप लाइन में खड़ा करा दिया गया. मुगमा स्टेशन के अधिकारी ने इसकी सूचना एमपीएल दमकल विभाग को दी. कुछ ही देर में दमकल मुगमा स्टेशन पहुंचा. आग बुझाने से पहले ट्रेक्शन लाइन काे काटा गया. इसके बाद अग्नि विभाग कर्मियों ने दो घंटे के बाद कोयला में लगी आग को बुझाया. बताया जाता है कि मालगाड़ी झरिया से कोयला लोड कर बंगाल की ओर जा रहा थी. आग बुझाने में मैथन दमकल विभाग के कर्मी भानू प्रताप सिंह व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है