18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी की समस्या को लेकर बंद आज

प्रखंड में व्याप्त बिजली-पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 11 जून को बंद का आह्वान किया है. इसेे लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी को पत्र दिया है.

महुआडांड़. प्रखंड में व्याप्त बिजली-पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 11 जून को बंद का आह्वान किया है. इसेे लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी को पत्र दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लचर व्यवस्था से सभी परेशान हैं. इसके अलावा प्रखंड में पेयजल की भी किल्लत रहती है. 46 करोड़ रुपये की लागत से बनी लोध जलापूर्ति योजना पूरी तरह फेल है. ग्रामीणों ने बताया कि बंद के दौरान मेडिकल सेवा व अन्य जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकान बंद रहेंगी. वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

कल्वर्ट निर्माण में बरती जा रही अनियमितता

बरवाडीह. छेछा पंचायत के चपरी गांव में मेलाटांड़ से मजुरमरी टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कल्वर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने सोमवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कल्वर्ट निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. कल्वर्ट के फर्श निर्माण में एक से डेढ़ फीट बालू डालकर ऊपर से खराब गुणवत्ता वाला पत्थर लगाया जा रहा है. जोड़ाई के समय ही पानी नहीं पटाने के कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. श्री प्रसाद ने इस मामले से बीडीओ को अवगत कराया है. मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि सड़क और कल्वर्ट निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप कराना होगा. इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त गरिमा सिंह से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें