गढ़वा जिले के हूर मध्या गांव स्थित अपने मायके में रह रही श्यामलाल राम की पत्नी रिंकू देवी ने अपने मां, पिता व भाई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर गढ़वा एसपी को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसकी ससुराल पलामू जिले के कुटमू गांव में है. वहां उसके साथ दहेज को लेकर हमेशा मारपीट की जाती है. इस वजह से वह अपने मायके में रहकर आठ सालों से मजदूरी कर किसी तरह से अपना जीवन यापन करती आ रही हैं. लेकिन अब मायके में उसके माता, पिता व भाई उसे प्रताड़ित करने लगे हैं. वे सभी दहेज देने के भय से ससुराल पक्ष से मिल गये हैं तथा उस पर यह दवाब बना रहे हैं कि वह ससुराल में जैसे भी रहना है रहे. इसको लेकर उसने कई बार महिला थाना पलामू को भी आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगायी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि रविवार को भी वह महिला थाना पलामू जाने के लिए अपने घर से निकली थी. इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर उसके माता, पिता व भाई पहुंचे और जान से मारने की धमकी देने लगे. कुछ लोगों ने वहां जमा होकर उसे बचाया. वह बचते-बचते सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची व आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है