संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन विभिन्न कॉलेजों में 291 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ. सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 91 छात्राओं का एडमिशन हुआ. इसके साथ सायंस कॉलेज में 60, पटना कॉलेज में 59, बीएन कॉलेज में 58 और वाणिज्य महाविद्यालय में पहले दिन 22 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 12 जून तक एडमिशन होगा. अभी तक बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स का अंकपत्र जारी नहीं हुआ है, लेकिन अंडर टेकिंग लेकर एडमिशन लेने का आदेश जारी कर दिया गया है. पीयू प्रशासन ने कहा है कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट में एडमिशन नहीं लेने वाले स्टूडेंट्स को दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है