नारायणपुर. सीएचसी के सभागार में सोमवार को व्यस्कों के बीसीजी टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य सहियाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बतौर प्रशिक्षक एमओआइसी डॉ एके सिंह व बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह मौजूद थे. एएनएम एवं स्वास्थ्य सहिया को व्यस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर हेड काउंट सर्वे करने की जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने घर-घर जाकर घर के मुखिया एवं परिवार में कितने व्यस्क सदस्य हैं, जिसमें 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, गर्भावस्था, स्तनपान, टीबी, एचआइवी, कैंसर जैसे बीमार मरीज आदि के बारे में जानकारी लेकर हेड काउंट सर्वे करने का निर्देश दिया. साथ ही फॉर्म भरने के बारे में भी जानकारी दी. बताया गया कि स्वास्थ्य सहिया के द्वारा हेड काउंट सर्वे रिपोर्ट फॉर्म जमा करने के बाद माइक्रोप्लान तैयार कर एक जुलाई से व्यस्क बीसीजी टीकाकरण किया जायेगा. मौके पर प्रमिला टुडू, बेबी देवी, भगीया देवी, जियामुनी देवी, नमीता देवी, कुसुम देवी, बबीता देवी, प्रीति देवी, जियामुनी सोरेन, आसमुन निशा, रेखा देवी, कुरेशा बीबी, तकरीबन बीबी, कजरी देवी, अंजली देवी, कुंती देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है